बहन के शगुन में जमकर नाचे अभिषेक शर्मा, गुरु युवराज सिंह ने किया भांगड़ा
Abhishek Sharma Sister Wedding: अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा की शादी की रस्‍में शुरू हो गई हैं. डॉक्‍टर कोमल लविश ओबेरॉय से शादी कर रही हैं. वायरल हो रहे एक वीडियो में अभिषेक और उनके गुरू युवराज नाचते हुए नजर आ रहे हैं.

अभिषेक शर्मा की बहन की शादी हो रही है. एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को हराकर भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले युवा स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार चर्चा का कारण क्रिकेट नहीं बल्कि उनके घर में बज रही शहनाई है. अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा की शादी की रस्‍में शुरू हो चुकी हैं. पंजाब के मोगा से वायरल हो रहे एक वीडियो में अभिषेक शर्मा अपने गुरू युवराज सिंह के साथ बहन की शादी के प्रोग्राम में नाचते नजर आए.

आपकी प्रतिक्रिया?


आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

Comments

https://www.pabna.in/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!